विद्या बालन बनेंगी नरेंद्र मोदी!

इमेज स्रोत, AFP
विद्या बालन नज़र आएंगी नरेंद्र मोदी के अवतार में.
दरअसल अपनी फ़िल्म 'बॉबी जासूस' के प्रमोशन के लिए वह 27 जून को वडोदरा जाने वाली हैं.
फ़िल्म में उन्होंने जासूस का किरदार निभाया है और इसके प्रचार के लिए वह नरेंद्र मोदी के अवतार में दिखेंगी.
देखना ये है कि STYसबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है: विद्या बालनसबसे बड़ा ख़ान मेरे साथ है: विद्या बालन'शादी के साइड इफेक्टस' बताने वाली विद्या बालन से जानिए कि क्यों नहीं किया उन्होंने किसी भी 'ख़ान' के साथ काम और इन दिनों अभिनेत्रियों का करियर लंबा क्यों नहीं होता. 2014-02-28T17:40:59+05:302014-03-02T07:09:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2 को इस रूप में देखकर उनके प्रशंसक पहचान पाते हैं या नहीं.
फ़िल्म 'बॉबी जासूस' चार जुलाई को रिलीज़ हो रही है. इसका निर्देशन समर शेख ने किया है.
करीना के पास 'हमशकल्स' देखने का वक़्त नहीं

इमेज स्रोत, AP
फ़िल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में अजय देवगन के साथ शूटिंग कर रहीं STYकरीना कपूर: पांच साल तक मां नहीं बनूंगीकरीना कपूर: पांच साल तक मां नहीं बनूंगीप्रेग्नेंसी की ख़बरों पर करीना कपूर का जवाब, शूट के बाद कहां ग़ायब हो गए हैं आमिर ख़ान.जानिए सितारों की दुनिया से ख़बरें मुंबई डायरी में2014-01-30T10:58:21+05:302014-01-30T13:19:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने अब तक अपने पति सैफ़ अली ख़ान की फ़िल्म STYफ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?फ़िल्म समीक्षा: आपको भाएगी 'हमशकल्स' की शकल?अपनी पिछली फ़िल्म के लिए बेहद आलोचना झेलने वाले साजिद ख़ान की 'हमशकल्स' क्या दर्शकों को हंसा पाएगी. पढ़िए फ़िल्म समीक्षा कोमल नाहटा की कलम से.2014-06-20T18:04:27+05:302014-06-20T18:29:27+05:302014-06-20T18:32:27+05:302014-06-20T18:32:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2 नहीं देखी है और ना ही इसे देखना उनके एजेंडे में है.
करीना के मुताबिक़ वो ज़्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं देखतीं और आने वाले समय में वह सिर्फ़ दो हिंदी फ़िल्में ही देखेंगी.
एक तो 'सिंघम रिटर्न्स' क्योंकि उसमें वह ख़ुद काम कर रही हैं और दूसरी आमिर ख़ान की राजकुमार हीरानी निर्देशित 'पीके' क्योंकि वह आमिर और राजकुमार हीरानी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












