अमिताभ बनेंगे 'ख़ामोश प्रेमी'

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन एक 'ख़ामोश प्रेमी' की भूमिका में, हिमेश रेशमिया की अभिनेता बनने की एक और कोशिश और 'टपोरी' बनेंगे रणबीर कपूर. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में.

सुजॉय घोष की फ़िल्म 'बदला' में काम करने के लिए राज़ी होने के बाद अब ख़बरें हैं कि वो सुजॉय की एक और फ़िल्म में काम करेंगे.

ये फ़िल्म बालाजी मोशन पिक्चर्स बनाएगा जिसे सुजॉय निर्देशित करेंगे. फ़िल्म में अमिताभ एक गणितज्ञ की भूमिका निभाएंगे जो मन ही मन में अपनी पड़ोसी महिला से प्यार करता है जो तलाकशुदा है.

कहा जा रहा है कि फ़िल्म में उनका ये ख़ामोश प्रेमी का किरदार 'शोले' और 'काला पत्थर' में उनके किरदारों से प्रेरित होगा.

जहां तक फ़िल्म बदला की बात है तो इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा नसीरुद्दीन शाह और विद्या बालन की भी अहम भूमिका है.

राजकुमार से प्रेरित हिमेश रेशमिया ?

गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया हिमेश रेशमिया बार-बार अपने अभिनय की गाड़ी को धक्का देने की कोशिश कर रहे हैं. ये बात अलग है कि इतने प्रयासों के बाद भी उनकी गाड़ी बमुश्किल कुछ इंच ही आगे बढ़ पाई है. अब एक बार फिर वो अपने इस प्रयास के तहत फ़िल्म 'दि एक्सपोज़' में नज़र आएंगे.

हिमेश रेशमिया, पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाएंगे.
इमेज कैप्शन, हिमेश रेशमिया, पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाएंगे.

इसमें वो एक पुलिस वाले का किरदार अदा कर रहे हैं जो एक सुपरस्टार बन जाता है.

उनका किरदार बीते ज़माने के अभिनेता और डायलॉग किंग कहे जाने वाले राजकुमार से प्रेरित है.

इसके लिए उन्होंने अपना वज़न 12 किलो कम किया है.

फ़िल्म में रैपर यो यो यो हनी सिंह एक नकारात्मक किरदार में दिखेंगे. बतौर अभिनेता हिमेश की पिछली फ़िल्म 'खिलाड़ी 786' थी जिसके वो सह निर्माता भी थे. फ़िल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के दोस्त की भूमिका निभाई थी.

'टपोरी' रणबीर कपूर

रणबीर कपूर

'बेशरम' के बाद अब रणबीर कपूर अब 'टपोरी' का किरदार निभाने वाले हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ करण जौहर की अगली फ़िल्म का नाम होगा 'मिस्टर एंड मिसेज़' टपोरी जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका निभाएंगे.

हीरोइन के लिए परिणीति चोपड़ा के नाम पर विचार चल रहा है.

फ़िलहाल रणबीर अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'बॉम्बे वैलवेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फ़िल्म 2014 की शुरुआत में रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)