​'पीएम ने मुश्किल इतिहास में नया अध्याय लिखा है'

नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के पारिवारिक निवास रायविंद पैलेस उनसे मुलाक़ात की थी.

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचानक हुई पाकिस्तान यात्रा को दोनों देशों के रिश्तों के इतिहास में एक ऐतिहासिक मौक़ा बताया है.

पार्टी प्रवक्ता एमजे अकबर ने दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, "ये एक मुश्किल इतिहास का एक नया अध्याय लिखने का मौक़ा है. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में नया अध्याय सिर्फ़ एक लेखक नहीं लिख सकता है. इसके लिए दो लेखकों की ज़रूरत है, जो एक ही पन्ने को पढ़ सके."

नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, EPA

उन्होने कहा कि ये शांति स्थापित करने की भारत की इच्छा को साबित करता है.

एमजे अकबर ने कहा, "भारत हमेशा से सभी लंबित मुद्दों को वार्ता से हल करने के प्रयास करता रहा है. एक बार फिर हम पूरी गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस असाधारण क़दम और उनके महान उद्देश्य का स्वागत करते हैं."

अकबर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सार्क क्षेत्र में देशों का ऐसा समुदाय चाहते हैं जिसमें नेता एक दूसरे से बिना औपचारिकताओं के मिल सके.

मोदी और नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने मोदी की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से मोदी की मुलाक़ात अचानक नहीं हुई है बल्कि पहले से तय थी.

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि इस मुलाक़ात को तय करने के पीछे भारत के एक बड़े उद्योगपति हैं.

हालांकि भारत सरकार ने कांग्रेस के इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि मुलाक़ात शुक्रवार सुबह ही तय हुई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>