दादरी मामले में 15 लोगों पर चार्जशीट

अख़लाक़

इमेज स्रोत, AFP

दादरी में गोमांस खाने की अफ़वाह में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक नाबालिग़ समेत 15 संदिग्धों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की है.

इस घटना में मोहम्मद अख़लाक़ को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला था, जबकि उनके 22 वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

इस घटना के बाद भारत में असहिष्णुता पर बहस छिड़ गई थी और कई लेखकों, बुद्धिजीवियों और फिल्मकारों ने अपने पुरस्कार वापस करने शुरू कर दिए थे.

उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी दलजीत चौधरी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, “हमने 15 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाख़िल की है....यह हत्या का मामला है.”

दादरी मंदिर

स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, बुधवार को दो और संदिग्ध गिरफ़्तार किए गए, जबकि दो अब भी फरार हैं.

बीते 28 सितम्बर को अख़लाक़ अपने घर में सो रहे थे, तभी भीड़ ने उनके घर पर हमला किया.

बताया जाता है कि गांव के ही एक मंदिर के लाउडस्पीकर से अख़लाक़ के घर में बीफ़ पाए जाने की घोषणा की गई थी, हालांकि अख़लाक़ के परिवार ने इससे इनकार किया था.

बाद में फ़ारेंसिक जांच में फ़्रिज का मीट बकरे का पाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>