डीडीसीए, सीबीआई छापों पर विशेष सत्र: केजरीवाल

इमेज स्रोत, Reuters
दिल्ली सरकार ने डीडीसीए और सीबीआई छापों पर चर्चा के लिए मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट किया, "दिल्ली कैबिनेट ने डीडीसीए घोटाले की जाँच के लिए आयोग गठित करने का फ़ैसला लिया है. डीडीसीए घोटाले और सचिवालय पर सीबीआई छापे पर मंगलवार को विधानसभा का चर्चा होगी."
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के छह नेताओं के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दर्ज किया है.

इमेज स्रोत, Twitter
जेटली ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, कुमार विश्वास, राघव चड्ढा, आशुतोष और दीपक बाजपाई के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किराया है और दस करोड़ का हर्जाना मांगा है.
जेटली ने आप नेताओं पर ग़लतबयानी के आरोप लगाए हैं.
हालाँकि आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, "अरुण जेटली जी वीडियो में आपकी भाषा.....घोटाला 90 करोड़ का मानहानि 10 करोड़ की."

इमेज स्रोत, AFP
आम आदमी पार्टी ने डीडीसीए के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिन्हें जेटली ने बेबुनियाद क़रार दिया है.
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में डीडीसीए में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित करने का फ़ैसला लिया है.
इसी बीच कांग्रेस ने राज्यसभा और लोकसभा में जेटली का इस्तीफ़ा मांगते हुए हंगामा किया है. दोनों सदनों की कार्रवाई कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












