भारत: फॉक्सवैगन 3 लाख कारों को रिकॉल करेगा

फोक्सवैगन

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी फ़ोक्सवैगन भारतीय बाज़ार से तीन लाख कारें रिकॉल करेगी.

कंपनी ने ईए189 इंजन वाली सभी गाड़ियों को वापस बुलाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने रखा है.

कंपनी का कहना है कि गाड़ियों में तकनीकी अपडेट के बारे में जानकारी कार मालिकों को दी जाएगी.

भारत सरकार ने कहा था कि कंपनी की कारों के कार्बन उत्सर्जन लेवेल की जांच में भारी कमियां पाई गईं हैं.

भारत में कंपनी की करीब 3 लाख 23 हज़ार फोक्सवेगन, स्कॉडा और ऑडी गाड़ियां हैं.

फोक्सवैगन

इमेज स्रोत, AP

दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी उत्सर्जन परीक्षणों के सॉफ़्टवेयर में हेराफेरी को लेकर हाल ही में विवादों में आ गई थी.

अमरीका और दूसरे कई देशों में फ़ोक्सवैगन कारों के उत्सर्जन स्कैंडल की बात सामने आने के बाद भारत सरकार ने भी फ़ोक्सवैगन कारों की जांच के आदेश दिए थे.

स्कॉडा

इमेज स्रोत, EPA

कंपनी ने कहा है कि सरकारी अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद कार मालिकों को सूचित किया जाएगा और कारों में तकनीकी अपडेट मुफ़्त होगा.

कंपनी ने कहा है कि अब तक जो गाड़ियां बेची गई हैं वो सुरक्षित हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>