फ़ोक्सवैगन के मुखिया ने दिया इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, Reuters
कार निर्माता कंपनी फ़ोक्सवैगन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन विंटरकोर्न ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
कंपनी ने माना है कि अमरीका में डीज़ल कार उत्सर्जन परीक्षणों में उसने हेराफेरी की है जिसके बाद वो विवादों में घिरी है.
विंटरकोर्न ने कहा कि वो हालिया घटनाक्रम से 'सदमे में' हैं और कंपनी को एक 'नई शुरुआत' की ज़रूरत है.
उन्होंने अपनी तरफ़ से कोई भी ग़लत काम करने से इनकार किया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि वो कंपनी के हितों को देखते हुए इस्तीफ़ा दे रहे हैं.
ग़लती मानी
दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फ़ोक्सवैगन ने पिछले हफ़्ते माना है कि उसने अमरीकी नियामकों को धोखा दिया है और अधिक सकारात्मक नतीजे देने के लिए कारों में एक ख़ास उपकरण लगाया गया.
कंपनी के मुताबिक़ इससे दुनिया भर में उसकी 1.1 करोड़ गाड़ियां प्रभावित हैं.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Getty
कंपनी पहले ही इस पूरे प्रकरण से निपटने के लिए 6.5 अरब यूरो की राशि मंजूर कर चुकी है.
अमरीकी अधिकारियों ने आरोप लगाया था कि कारों में एक ख़ास तरह का सॉफ़्टवेयर लगा है जो प्रदूषण के स्तर की सही जानकारी नहीं देता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












