फ़ैन से माफ़ी मांगें गोविंदा: सुप्रीम कोर्ट

इमेज स्रोत, ZEE TV
सुप्रीम कोर्ट ने फ़िल्म अभिनेता गोविंदा से अपने एक फ़ैन को थप्पड़ मारने के मामले में माफ़ी मांगने को कहा है,
2008 में गोविंदा ने एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अपने एक फ़ैन को थप्पड़ मार दिया था.
पूर्व सांसद गोविंदा ने कहा कि वो अदालत का सम्मान करते हैं और फ़ैसले की कॉपी मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देंगे.
संतोष रे ने कहा था कि गोविंदा ने बिना किसी उकसावे के 2008 में एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें थप्पड़ मार दिया था.

इमेज स्रोत, Yashraj
हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से संतोष रे ने कहा, "मैं सिर्फ वहां शूटिंग देख रहा था क्योंकि मैं उनका फैन था. इस घटना से मैं सदमे में था और उनके लिए मेरे मन में जो सम्मान था वो ख़त्म हो गया."
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले का वीडियो देखा और गोविंदा से माफ़ी मांगने को कहा है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अखबार के मुताबिक़ कोर्ट ने कहा, "हम सब आपकी फ़िल्में देखते हैं और आप अच्छे अभिनेता हैं लेकिन थप्पड़ मारना नहीं सहा जा सकता. आपको असल ज़िन्दगी में वो करने की ज़रूरत नहीं है जो आप फ़िल्मों में करते हैं."
न्यायाधीश ने कहा, "आपको मुआवज़ा देने की ज़रूरत नहीं है. सिर्फ माफ़़ी मांगने से काम चलेगा. माफ़ी मांगने से आपकी प्रतिष्ठा कम नहीं हो जाएगी. "
गोविंदा ने पत्रकारों को बताया कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












