भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए प्रेम कुमार

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

डॉक्टर प्रेम कुमार को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

वे बिहार की 16वीं विधानसभा में विपक्षी दल के नेता होंगे.

15वीं विधानसभा में भाजपा नेता नंदकिशोर यादव विपक्षी दल ने नेता थे.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya

रविवार शाम पटना के एक होटल में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में उन्हें नेता चुना गया.

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार ने लगातार सातवीं बार गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की है.

वे नीतीश कुमार की पुरानी सरकार में मंत्री भी थे.

सामाजिक पृष्ठभूमि की बात करें तो प्रेम कुमार अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं.

जानकारों के मुताबिक भाजपा प्रेम कुमार के सहारे इस सामाजिक वर्ग में अपनी पकड़ और मज़बूत करना चाह रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते</bold> हैं.)