'ज़हर से नहीं हुई सुनंदा पुष्कर की मौत'

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी जाँच एजेंसी एफ़बीआई की फॉरेंसिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सुनंदा पुष्कर की मौत की वजह पोलोनियम या किसी रेडियोएक्टिव तत्व से नहीं हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एफ़बीआई ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ने सुनंदा पुष्कर के विसरा को जांच के लिए अमेरिका भेजा था. एम्स का कहना था कि भारतीय लैब ऐसे किसी ज़हर की जांच करने में असमर्थ हैं.
17 जनवरी 2014 को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा का शव दिल्ली के एक होटल में पाया गया था.

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली पुलिस का एक विशेष जांच दल सुनंदा के मौत की जांच कर रहा है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में आगे कुछ भी कार्रवाई करने से पहले वाशिंगटन डीसी की लैबरोटरी रिपोर्ट को जल्द ही परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड को दिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








