झारखंडः डायन के शक में चार की हत्या

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
- Author, रवि प्रकाश
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड में कथित तौर पर डायन होने के शक में दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.
हत्या के बाद संदिग्धों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.
घटना सरायकेला खरसांवा ज़िले के कुचाई थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है.
सरायकेला खरसांवा के एसपी इंद्रजीत महथा ने बीबीसी को बताया कि श्यामलाल मुंडा के एक साल के बेटे की शनिवार को मौत हो गई थी.
पुलिस के मुताबिक़ श्यामलाल मुंडा को शक था कि उसकी पड़ोसन 70 साल की जिंकारु मुंडाईन ने जादू-टोना कर उसके बेटे को मार दिया है.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
एसपी ने बताया, "श्यामलाल मुंडा ने अपने भाई रायसिंह मुंडा के साथ जिंकारु के पूरे परिवार की हत्या की साज़िश रची. रात 12 बजे के बाद दोनों भाई पड़ोस के जिंकारु मुंडाईन के घर में घुस गए. वहां उन्होंने जिंकारु, बेटी और दो बेटों की गला काट कर हत्या कर दी."
इसके बाद दोनों भाई जिंकारु मुंडाईन का कटा सर हाथ में लेकर गांव के चौकीदार के पास पहुंचे.
रविवार तड़के चौकीदार उन्हें लेकर कुचाई थाना गया जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
वहीं श्यामलाल मुंडा की पत्नी भी गोद में अपने मृत बच्चे का शव लेकर थाना पहुंची. पुलिस ने उससे भी पूछताछ की. इस घटना के बाद से गांव में अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है.
एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि दोनों परिवारों में पुराना विवाद था.
अगस्त में रांची के मांडर इलाक़े में भी ग्रामीणों ने डायन होने के शक में 5 महिलाओं की हत्या कर दी थी. झारखंड में डायन बिसाही के मामले आम हो गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












