ब्रिटेन में जादू-टोने से जुड़े अपराध बढ़े

ब्रिटेन अंधविश्वास

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, रूथ ईवान्स
    • पदनाम, 5 लाइव इन्वेस्टिगेट्स, बीबीसी के लिए

ब्रिटेन में अंधविश्वास और जादू टोने के मामलों में बच्चों के साथ होने वाले शोषण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है.

मेट्रोपोलिटन पुलिस के मुताबिक 2015 में अंधविश्वास से जुड़े अपराधों के 60 मामले सामने आए हैं जबकि 2013 में 23 और 2014 में 46 मामले सामने आए थे.

फ्रीडम टू इन्फॉर्मेशन (सूचना के अधिकार) के तहत बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की आधी पुलिस ऐसे मामले दर्ज ही नहीं करती.

वहीं, लंदन में ऐसे मामलों के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है जिसे 'प्रॉजेक्ट वायलेट' कहा जाता है.

प्रॉजेक्ट वायलेट के टेरी शार्प ने कहा कि इन मामलों की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं है लेकिन इनमें बढ़ोतरी देखी गई है.

उन्होंने कहा, "अंधविश्वास के कारण शारीरिक शोषण होता है और कई हत्याओं के मामले भी सामने आए हैं. "

तेज़ी से बढ़े बच्चों पर अत्याचार

ब्रिटेन में अंधविश्वास के मामले

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, जादू टोने के कारण 2000 में विक्टोरिया क्लाइम्बी की मौत के बाद बच्चों की सुरक्षा कानून में बदलाव लाए गए.

सूचना के अधिकार के तहत डाले गए दूसरे आवेदन से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों को डायन बताने या उस पर 'साया' होने के 31 मामले 2014 में दर्ज किए गए.

2013 में ऐसे 21 मामले और 2012 में 10 मामले देखे गए थे.

जिनसे संपर्क किया गया था उनमें 40 फीसदी काउंसिल आंकड़े देने में समर्थ नहीं थे.

हालांकि 2006 में ब्रितानी सरकार की रिपोर्ट में सिफारिश की गई थी कि बच्चों से जुड़े जादू टोने और डायन बताने वाले मामलों को प्रमुख रूप से दर्ज किया जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>