गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी की होगी जांच

इमेज स्रोत, PTI
- Author, रविंदर सिंह रॉबिन
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी के तीन मामलों को सीबीआई को सौंप दिया है.
शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने इस बात की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि फरीदकोट ज़िले में गुरु ग्रंथ साहिब की चोरी, आपत्तिजनक पोस्टर लगाना और गुरु ग्रंथ साहिब को फाड़ने के तीन अलग-अलग मामलों में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं.
पंजाब में पुलिस फायरिंग में कुछ सिखों के मारे जाने के बाद से वहां विरोध प्रदर्शनों का दौर चल रहा है.
संत समाज, दमदमी टकसाल जैसे संगठनों ने सरकार के ख़िलाफ प्रदर्शन किए.

उनका आरोप है कि सरकार इस संदर्भ में न्याय दिलाने में देर कर रही है.
चीमा ने बीबीसी को बताया कि मुख्यमंत्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी से बहुत ही आहत हैं और उन्होंने ही इन मामलों की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है.
चीमा ने कहा, "मुख्यमंत्री ने कई धार्मिक संगठनों और इस मामले के आरोपियों की भी सुनी है. उन्होंने इसमें सभी की भावनाओं की इज़्जत की है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












