लादेन की मौत पर सोनिया गांधी रोई थीं: नक़वी

इमेज स्रोत, PIB
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास ने कहा है कि अल-क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन जब मारे गए थे, तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रो पड़ी थीं.
कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नक़वी ने कहा कि विपक्ष धर्मनिरपेक्षता की बात करता है, लेकिन एक चरमपंथी मारा जाता है तो उसे तुरंत एक ख़ास धर्म से जोड़ दिया जाता है.
अमरीकी नेवी सिल्स ने साल 2011 में एक ख़ास ऑपरेशन में पाकिस्तान के एबटाबाद में रह रहे ओसामा को मारा था.
हालांकि बाद में नक़वी अपने बयान से पलट गए.
नक़वी ने अपनी सफ़ाई देते हुए कहा कि उन्होंने बटला हाउस मुठभेड़ के बारे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद के बयान के हवाले से अपनी बात कही है.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
दिल्ली के बटला हाउस में 2008 में पुलिस और कथित चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो चरमपंथी और एक पुलिस इंस्पेक्टर मारे गए थे.
2009 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सलमान ख़ुर्शीद ने कहा था कि बटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए लड़कों की तस्वीर देखने के बाद सोनिया गांधी रो पड़ीं थीं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस बयान की निंदा करते हुए इसे सलमान ख़ुर्शीद का निजी बयान क़रार दिया था.
मुख़्तार अब्बास नक़वी के इस ताज़ा बयान पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है. पार्टी के नेता पीसी चाको ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया है.
चाको ने कहा, ''उन्हें लगता है कि वे सोनिया गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेताओं पर हमले कर लोकप्रियता हासिल कर लेंगे. उन्होंने जो कहा है, वह पूरी तरह हास्यास्पद है और जवाब के लायक़ नहीं है.''
कांग्रेस के दूसरे नेता राशिद अल्वी ने भाजपा से माफ़ी मांगने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो लोग इस तरह की उत्तेजक बातें करते हैं, उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













