उद्धव ने भाजपा से उसकी औक़ात पूछी

इमेज स्रोत, PTI
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार से कहा है कि वो घमंड से बाज़ आए.
कल्याण में स्थानीय चुनाव के लिए आयोजित एक प्रचार रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा, "जनता ने इंदिरा गांधी को उखाड़ फेंका. तुम्हारी (भाजपा) की औक़ात क्या है?"
महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ तो हम सरकार को सही रास्ता दिखा देंगे. दीवाली से पहले दाल के दाम कम हो जाने चाहिए."
सहयोगी पार्टी को दी गई नसीहतों के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा शुरू हो गई.

@veerunaidu ने लिखा, "उद्धव जी. कृपया फड़नवीस सरकार से समर्थन वापस ले लीजिए. महाराष्ट्र की जनता आपकी नौटंकियों से त्रस्त हो गई है."
@rajeshkelkar ने लिखा, "मैं उद्धव जी से पूछना चाहूंगा कि शिवसेना की औकात गुंडागर्दी, हफ़्ता वसूली और ज़ीरो डेवलपमेंट तक सीमित क्यों रह गई है?"
@iamthemaulik ने लिखा, "महाराष्ट्र से बाहर आकर देखो. आपको अपनी ख़ुद की औक़ात पता चल जाएगी."

इमेज स्रोत, AP
सोमेश्वर ने लिखा, "उद्धव ठाकरे, बाल ठाकरे के लिए वही साबित हुए जो अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन के लिए साबित हुए."
विशान बहल ने लिखा, "भाजपा सत्ता के लिए उद्धव ठाकरे की तमाम बातें सहन किए जा रही है."
वहीं @Ateendriyo ने लिखा, "मैं उद्धव के बारे में कुछ नहीं कहूंगा. मुझे मुंबई में जो रहना है."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












