मैं अब से खाऊंगा बीफ़ : सिद्धारमैया

सिद्धारमैया

इमेज स्रोत, karnataka.gov.in

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बीफ़ को लेकर जारी बहस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल हो गए हैं.

उन्होंने कहा है कि वो बीफ़ खाना शुरु कर रहे हैं लेकिन इसे लेकर कोई उनसे सवाल नहीं कर सकता.

यूथ कांग्रेस की बेंगलूरु में हुई बैठक में सिद्धारमैया ने कहा, " अब तक मैंने बीफ़ नहीं खाया है लेकिन अब से मैं बीफ़ खाना शुरू करूंगा. इसमें गलत क्या है? आप मुझसे सवाल पूछने वाले कौन होते हैं? "

बीफ़

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि दादरी जैसी घटनाओं ने देश में ऐसे हालात बना दिए जिससे लोगों के बीच 'असुरक्षा' की स्थिति बन गई है.

ये ऐसे समय में हो रहा है जबकि केंद्र सरकार फोकस देश के विकास पर होना चाहिए था.

सिद्धारमैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस तरह के 'अनावश्यक मुद्दे' उठाए जा रहे हैं.

ये पहला मौका है जबकि सिद्धारमैया ने बीफ़ मुद्दे पर बयान दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>