एफ़टीआईआई छात्रों की हड़ताल ख़त्म

पुणे फ़िल्म संस्थान

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE

समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि एफ़टीआईआई के छात्रों ने अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है.

पुणे में मौजूद संस्था के छात्र 139 दिनों से हड़ताल कर रहे थे.

स्थानीय पत्रकार देवीदास देशपांडे का कहना है कि हड़ताली छात्र राहत जैन ने कहा, "हां, हमने कक्षाओं में लौटने की घोषणा की है लेकिन हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे, ताकि इन नियुक्तियों का अलग अलग लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण पद्धतियों से विरोध किया जाएं."

ये हड़ताल संस्था के नए अध्यक्ष गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के ख़िलाफ़ थी.

छात्रों के साथ-साथ फ़िल्म जगत के लोग भी केंद्र सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हैं.

छात्रों और उनके समर्थकों का कहना है कि गजेंद्र चौहान इस पद के योग्य नहीं हैं.

उनकी क़ाबिलियत पर कई ऐसे कई लोगों ने भी सवाल उठाया है जो कई मामलों में केंद्र सरकार के साथ हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>