सरकार हड़ताली एफ़टीटीआई छात्रों से बातचीत को तैयार

छात्र संस्था के डायरेक्टर और दूसरी नियुक्तियों के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande

इमेज कैप्शन, छात्र संस्था के डायरेक्टर और दूसरी नियुक्तियों के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे हैं.
    • Author, देवीदास देशपांडे
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

सरकार हड़ताल पर बैठे भारतीय फ़िल्म एवं टेलिविज़न संस्थान के छात्रों से बातचीत को तैयार हो गई है.

एफ़टीटीआई के निदेशक प्रशांत पाठराबे ने कहा है कि मंत्रालय ने छात्र संगठन के अध्यक्ष को चर्चा का न्यौता दिया है.

उन्होंने कहा कि छात्रों को इस बाबत सोमवार को सूचित किया गया.

पाठराबे ने बताया कि पत्र छात्र संगठन के अध्यक्ष हरिशंकर नचिमुथु को दिया गया है.

96 दिनों से हड़ताल

छात्रों के प्रतिनिधि रणजीत नायर ने बताया, "पत्र में छात्रों से मिलने की इच्छा जताई गई है. हमें उम्मीद है कि इसकी समयसीमा और ढांचा जल्द ही तय होगा"

उनका कहना है कि इस संबंध में कोई समयसीमा निश्चित नहीं की गई है लेकिन यह मामला जल्दी सुलझने की उम्मीद है.

एफ़टीआईआई में पिछले 96 दिनों से हड़ताल जारी है और तीन छात्र पिछले चार दिनों से अनशन कर रहे है. दो छात्रों की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया है.

वो अध्यक्ष के तौर पर गजेंद्र चौहान और नियामक मंडल में चार अन्य सदस्यों की नियुक्ति का विरोध कर रहे है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>