एफ़टीआईआई पर क्या कहता है फ़िल्म जगत

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पुणे स्थित फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) में छात्रों की हड़ताल खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं.
दो महीने से ज्यादा समय से जारी हड़ताल के दौरान जब कुछ छात्रों की गिरफ्तारी की गई तो विरोध और बढ़ गया.
आइए जानते हैं इस विवाद पर भारतीय फ़िल्मकारों का क्या कहना है.
निर्माता, निर्देशक सुधीर मिश्रा

इमेज स्रोत, devidas deshpande
छात्र अपने भविष्य के बारे में नहीं सोच सकते या उनको हक़ नहीं हैं? जिस तरह से सरकार उनके साथ बर्ताव कर रही है उससे आज की युवा पीढ़ी में ग़लत संदेश जा रहा है.
छात्रों को यह कहने का पूरा हक़ है कि हमें कोई ऐसा आदमी दीजिए जो प्रेरणा दे सके और इंस्टीट्यूट में ऐसे कई लोग हैं.
मुझे आज तक एक बात समझ नहीं आई चैयरमेन पद के लिए 70 से 80 साल का ही आदमी क्यों होना चाहिए? संजय भंसाली, राजू हिरानी क्यों नहीं हो सकते. दोनों ही वहां के एडिटिंग कोर्स के स्टूडेंट रह चुके हैं. प्रकाश झा भी बन सकते हैं, जो इसके काबिल हैं.
मैं गजेंद्र चौहान के ख़िलाफ़ नहीं हूं लेकिन जिसका काम मार्गदर्शन देना हो वहां एक ऐसा आदमी होना चाहिए जिसने सिनेमा में नाम कमाया हो, जो अवगत हो हिंदुस्तान के सिनेमा से.
अगर कोई क्रिकेट स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट हो तो वहां हेड सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली या राहुल द्रविड़ होना चाहिए जिसे खेल की समझ हो, न कि कोई भी आदमी.
फ़िल्मकार दिबाकर बनर्जी

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE
एफटीआईआई की सिर्फ एक चीज़ बहुत महत्व की है जिस पर चर्चा की आवश्यकता है और वह है गजेन्द्र चौहान, अनघा घैसास, नरेंद्र पाठक, राहुल सोलपुरकर और अन्य की नियुक्ति.
इनका चयन राजनैतिक है क्योंकि इनका झुकाव हिंदुत्व की ओर है. तीन नामांकित व्यक्तियों ने इसके विरोध में इस्तीफ़ा दिया है और देश को जानना है क्यूं?
यह एक दुखद उदाहरण है, जिसे अगर चलने दिया गया तो यह दूसरे संस्थानों में हस्तक्षेप के रास्ते खोलेगा.
छात्रों ने पहले इसका औपचारिक स्पष्टीकरण माँगा था, फिर जवाब न मिलने पर सभ्य तरीके से विरोध किया, आखिर जब उन्हें 'नक्सली, हिन्दू विरोधी और देश विद्रोही' का दर्जा दिया गया तब उन्होंने सख़्ती से लेकिन सभ्य तरीके से इसका विरोध किया.

इमेज स्रोत, DEVIDAS DESHPANDE
इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए उन पर आरोप लगाया गया कि वह कोर्स खत्म नहीं कर रहे, टैक्स भरने वालों के पैसे बर्बाद कर रहे है और फिर पुलिस बुला ली गई.
लेखक, अभिनेता पियूष मिश्रा

इमेज स्रोत, Devidas Deshpande
मैं 36 साल से क्रिएटिव आर्ट का काम कर देश और समाज के लिए काम कर रहा हूं लेकिन मुझे भी चैयरमेन का पद मिल जाए तो मैं खुद ही इसके लिए मना कर दूंगा. क्योंकि मैं ये बात अच्छी तरह जानता हूं कि मैं उसके लायक नहीं.
उस पद के लिए आदमी पढ़ा लिखा होना चाहिए, जिसे सिनेमा का पूरा ज्ञान हो, जिसे देखकर छात्रों को लगे कि वह चैयरमेन के काबिल हैं.
अभी यह सब देख कर ऐसा लग रहा हैं जैसे सरकार ज़िद पर अड़ गई है क्योंकि अगर उन्हें हटाया तो ऐसे बहुत सी जगहों से लोगों को हटाना पड़ेगा.
70 दिन से ज़्यादा से यह सब चल रहा है और गजेन्द्र चौहान को देख कर ऐसा नहीं लग रहा कि वह समझदार इंसान हैं. अगर समझदार इंसान होते तो ये सब तमाशा देखकर हट चुके होते.
छात्र इतना हो-हल्ला कर रहे हैं लेकिन उन्हें इतनी सी बात समझ नहीं आ रही कि वह इस पद के काबिल नहीं हैं. उन्हें फ़िल्म एक्टिंग के बारे में नहीं पता, उन्होंने सिर्फ टीवी में काम किया है.
फ़िल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा
सरकार को शर्म आनी चाहिए कि वह युवा पीढ़ी की आवाज़ दबा रही है. सरकार अपनी विचारधारा अगली पीढ़ी के फ़िल्मकारों पर थोप रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













