पंजाब डीजीपी सुमेध सैनी को पद से हटाया गया

फ़ाइल चित्र

इमेज स्रोत, Ravinder Singh Robin

पंजाब के पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी को पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह सुरेश अरोड़ा को नया डीजीपी बनाया गया है.

पिछले कुछ दिनों से पंजाब में हालात तनावपूर्ण चल रहे हैं.

हाल ही में सिखों के धार्मिक ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब के अपमान की घटनाएँ हुई हैं और कोटकपूरा में ऐसी पहली घटना के बाद प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग में दो की मौत हो गई थी.

इस फ़ायरिंग और गुरु ग्रंथ साहिब के अन्य जगह हुए अपमान के बाद पंजाब में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क यातायात रोका दिया है.

इसी घटनाक्रम के बीच पंजाब के डीजीपी का तबादला किया गया है.

सुमेध सिंह सैनी को अब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का प्रमुख बनाया गया है.

शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोटकपूरा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाक़ात की थी और पुलिस फ़ायरिंग पर सवाल उठाए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <documentLink href="" document-type=""> यहां क्लिक</documentLink> कर सकते हैं. आप हमें <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक</documentLink> और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>