महिला पायलट भी उड़ा सकेंगी लड़ाकू विमान

भारतीय वायुसेना

इमेज स्रोत, AP

भारतीय वायुसेना में महिलाएं लड़ाकू पायलट की भूमिका में जल्द ही नज़र आएँगी.

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना में महिलाओं को लड़ाकू पायलट के तौर पर शामिल करने की इजाज़त दे दी है.

भारतीय वायुसेना की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि एयर फोर्स अकादमी के मौजूदा बैच में ट्रेनिंग हासिल कर रही महिला पायलटों में से ही लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए महिलाओं का चयन किया जाएगा.

बयान में ये भी कहा गया है कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जून 2016 से महिला पायलटों को वायुसेना में लड़ाकू पायलट के दौर पर शामिल कर लिया जाएगा.

हालांकि इसके बाद उन्हें और ट्रेनिंग दी जाएगी और महिला पालयट को लड़ाकू विमान के कॉकपिट में दाखिल होने के लिए जून 2017 तक इंतज़ार करना होगा.

भारतीय वायुसेना इससे पहले महिलाओं को लड़ाकू विमान पायलट बनाने से ये कहते हुए मना करती रही थी कि लड़ाई के दौरान विमान मार गिराने की सूरत में पकड़े जाने पर उन्हें प्रताड़ना और उत्पीड़न का शिकार बनाया जा सकता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>