वनडे सिरीज़ से हटाए गए पाकिस्तानी अंपायर

अलीम डार (दाएं) आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य हैं

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अलीम डार (दाएं) आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य हैं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच चल रही वनडे क्रिकेट सिरीज़ के बाक़ी बचे मैचों से पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को हटा लिया है.

अलीम आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य हैं और भारत-दक्षिण अफ़्रीका के बीच अब तक तीन वनडे मैचों में वो अंपायरिंग कर चुके हैं.

उन्हें मुंबई में 22 अक्टूबर को और चेन्नई में 25 अक्टूबर को होने वाले वनडे मैचों में भी एंपायरिंग करनी थी.

लेकिन मुंबई में सोमवार को बीसीसीआई के मुख्यालय पर शिवसैनिकों के हंगामे के बाद डार को बाक़ी दो वनडे मैचो से हटा लिया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित क्रिकेट सिरीज को लेकर बीसीसीआई मुख्यालय में दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के प्रमुखों की बैठक होनी थी.

लेकिन शिवसैनिकों के हंगामे के बाद इस बैठक को रद्द कर दिया गया. शिवसेना पाकिस्तान से क्रिकेट रिश्ते बहार करने का विरोध कर रही है.

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, "मौजूदा हालात में, अलीम से उम्मीद करना उचित नहीं होगा कि वो अपनी क्षमता के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभा पाएं. इसलिए उन्हें मैच से हटा लिया गया है और उनकी जगह लेने वाले अंपायर का नाम जल्द ही बताया जाएगा."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>