बिहार चुनाव में 'भोटकटवा' बहुत हैं क्या?

इमेज स्रोत, KRITISH BHATT
- Author, प्रोफ़ेसर संजय कुमार
- पदनाम, सीएसडीएस, बीबीसी हिंदी डॉटकाम के लिए
बिहार चुनावों पर बीबीसी की विशेष सिरीज़ 'बूझिए ना बिहार को' में हम आपको अगले कुछ दिनों तक राज्य से जुड़े मिथकों और तथ्यों के बारे में बताते रहेंगे.
इस कड़ी में जानिए, क्या है 'भोटकटवा' पार्टी और इस बार चुनाव मैदान में कौन कौन 'भोटकटवा' पार्टी हैं?
<bold>पहली कड़ी:</bold><bold><link type="page"><caption> क्या लालू केवल यादवों के नेता हैं?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151006_boojhiye_bihar_ko_lalu_yadav_sr" platform="highweb"/></link></bold>
बिहार चुनाव में बड़े पैमाने पर राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेती हैं. लेकिन इनमें से ज़्यादातर पार्टिया सिर्फ़ राज्य में अपना आधार बढ़ाने के लिए उम्मीदवार उतारती हैं.
समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा इत्यादि ऐसे ही दल हैं. ये अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारते हैं और उन्हें कुछ वोट भी मिल जाते हैं.
<bold>दूसरी कड़ी: <link type="page"><caption> क्या बिहार में कांग्रेस उजड़ चुकी है?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151007_boojhiye_bihar_ko_rahul_gandhi_sr" platform="highweb"/></link></bold>
साल 2010 का चुनाव इस मायने में अलग था. दो गठबंधन के चुनाव मैदान में होने के अलावा कई पार्टियां स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में थीं. इन पार्टियों ने बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतारे थे.
कौन है 'भोटकटवा' पार्टी?

इमेज स्रोत, Twitter
पर बिहार विधानसभा के मौजूदा चुनाव में इनमें से ज़्यादातर को सिर्फ़ दूसरे दलों के वोट काटने वाली पार्टी के तौर पर देखा जाएगा.
<bold>तीसरी कड़ी: <link type="page"><caption> नीतीश 'लोकप्रिय', पर जुटा सकेंगे वोट?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151008_boojhiye_bihar_ko_nitish_kumar_sr" platform="highweb"/></link></bold>
इस बार कौन-कौन 'भोटकटवा' पार्टी चुनाव मैदान में हैं?
पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी और मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी को मुश्किल से कोई सीट मिले. लेकिन दोनों राजद के यादव वोट बैंक में सेंध जरूर लगाएंगी.
<bold>चौथी कड़ी: <link type="page"><caption> क्या बिहार चुनाव केवल अपराधियों के लिए है?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151009_boojhiye_bihar_ko_series_criminal_sr" platform="highweb"/></link></bold><bold> </bold>
असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी मैदान में है.
पासवान-मांझी के वोटों में सेंध?

इमेज स्रोत, AFP
ओवैसी की पार्टी ने बिहार के सीमांचल में उन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया है, जहां मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी ख़ासी संख्या है.
यह पार्टी कोई सीट जीत पाएगी, इसमें संदेह ही है. लेकिन यह लालू-नीतीश के मुस्लिम वोट बैंक को कुछ हद तक प्रभावित कर सकती है.
<bold>पांचवी कड़ी: <link type="page"><caption> पासवान-मांझी में कौन है बड़ा दलित नेता?</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151010_boojhiye_bihar_ko_paswan_manjhi_part_five_sr" platform="highweb"/></link> </bold>
बहुजन समाज पार्टी भी अपने उम्मीदवार के ज़रिए बीजेपी के सहयोगी पासवान और मांझी की पार्टी के वोटों में सेंध लगाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












