बिहार में मोदी की घबराहट के हैं कई कारण..

इमेज स्रोत, PTI
- Author, शकील अख़्तर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
बिहार विधानसभा चुनाव में एक तरफ़ लालू यादव और नीतीश कुमार की पार्टी और साथ में कांग्रेस है, वहीं दूसरी ओर भाजपा और राम विलास पासवान तथा जीतन राम मांझी की पार्टियां हैं.
बिहार भारत के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक है. वहां ग़रीबी और पिछड़ेपन का एक बड़ा कारण जाति आधारित राजनीति रही है.
राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश-लालू-कांग्रेस के महागठबंधन के लिए कई कुछ दांव पर है और ये दोनों पक्षों की आगे की राजनीति तय करेगा.
शकील अख़्तर का विश्लेषण- विस्तार से
बिहार में बहुमत पिछड़ी जातियों का है लेकिन राज्य के संसाधन, राजनीति और अर्थव्यवस्था में उच्च जातियों का एकाधिकार रहा है. बिहार की सामंती व्यवस्था को राजनीतिक स्तर पर पहली बार लालू प्रसाद यादव ने चुनौती दी थी.

इमेज स्रोत, PTI
उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में सामाजिक परिवर्तन की एक नई राजनीति की शुरुआत की और राज्य के बेज़ुबानों को ज़ुबान दी. लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन में पिछड़ी जातियों को राजनीति में भागीदारी हासिल हुई.
इसी आंदोलन से निकलने वाले नीतीश कुमार न केवल अत्यंत ग़रीबों को ऊपर लाए बल्कि उन्होंने राज्य की ख़स्ताहाल संस्थाओं को बहाल किया और उन्हें स्थिरता प्रदान की. लालू और नीतीश इस समय साथ-साथ खड़े हैं.

इमेज स्रोत, PTI
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताक़त लगा दी है. भारत के इतिहास में शायद पहला मौक़ा है जब किसी प्रांतीय चुनाव में कोई प्रधानमंत्री 40 से अधिक चुनावी सभाएं कर रहा हो.
मोदी की पूरी कैबिनेट, भाजपा के पचासों सांसद और आरएसएस के हज़ारों कार्यकर्ता बिहार के चुनावी मैदान में दिन रात सक्रिय हैं.
मोदी ने बिहार के चुनाव को मोदी का मुक़ाबला बना दिया है.
नतीजों का असर
आख़िर बिहार का चुनाव मोदी के लिए इतना महत्वपूर्ण क्यों है? बिहार चुनाव मोदी के लिए ही नहीं बल्कि लालू और नीतीश के लिए भी अस्तित्व की लड़ाई बन गया है.
अगर बिहार के चुनाव में लालू और नीतीश के गठबंधन की हार होती है तो सामाजिक परिवर्तन के उनके आंदोलन को ज़बरदस्त झटका पहुँचेगा और इस प्रक्रिया में वह अपनी उपयोगिता खो देगा.
दोनों नेताओं के राजनीतिक दलों के अस्तित्व की भी भविष्य में कोई गारंटी नहीं होगी.
भाजपा की जीत के मामले में मोदी की ताक़त काफ़ी बढ़ जाएगी और उनके लिए उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने की सबसे बड़ी राजनीतिक परीक्षा आसान हो जाएगी.

इमेज स्रोत, AFP
व्यक्तिगत रूप से मोदी को पार्टी के भीतर मौजूद विरोधियों से ख़तरा समाप्त हो जाएगा. मोदी किसी हस्तक्षेप के बिना अपने एजेंडे पर अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ सकेंगे.
लेकिन अगर भाजपा बिहार में हारती है तो पार्टी के भीतर मोदी के ख़िलाफ़ विद्रोह शुरू हो सकता है.
उनकी निजीकरण की प्रक्रिया से पार्टी के बहुत से नेता दुखी हैं. ख़ुद बिहार के कई नेता मोदी के ख़िलाफ़ बयान दे चुके हैं.
बिहार इस समय स्पष्ट रूप से दो मोर्चों में विभाजित है. सोमवार को पहले दौर के मतदान से पहले मुक़ाबला बराबरी का नज़र आता है. पांच नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होगा.

इमेज स्रोत, SHAILENDRA KUMAR
बिहार चुनाव के परिणाम सिर्फ़ लालू और नीतीश के राजनीतिक भाग्य का ही फ़ैसला नहीं करेंगे बल्कि यह परिणाम भारत के भविष्य की राजनीति की दिशा भी तय करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












