बिहार: पहले दौर के चुनाव के लिए प्रचार थमा

इमेज स्रोत, Getty
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 12 अक्तूबर को 49 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जहां प्रचार का शोर शनिवार शाम को थम गया.
STY40830160बीजेपी की प्रचार गाड़ी से अज़ान की आवाज़बीजेपी की प्रचार गाड़ी से अज़ान की आवाज़दादरी पर मोदी की चुप्पी टूटने के बाद बिहार में भाजपा के प्रचार अभियान के सुर बदले.2015-10-09T20:45:46+05:302015-10-10T12:52:20+05:302015-10-10T12:52:20+05:302015-10-10T22:12:27+05:30PUBLISHEDhitopcat2
बिहार में विधानसभा चुनाव कुल 5 चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 12 अक्तूबर को जिन सीटों पर मतदान होगा, वे इस प्रकार हैं-

इमेज स्रोत, SEETU TIWARI
कल्याणपुरी (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बैरियापुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटियानी, साहेबपुर कमल, बेगूसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबट्टा, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैनती (एससी), कहलगाँव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेख़पुरा, बरबीघा, रजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा, चकई.
STY40824511पत्नी की शरण में बिहारी बाहुबलीपत्नी की शरण में बिहारी बाहुबलीक्यों पूर्व जेडीयू विधायक अनंत सिंह और उनकी पत्नी ने एक ही क्षेत्र से पर्चा भरा.2015-10-09T15:51:36+05:302015-10-10T15:54:51+05:302015-10-10T16:51:16+05:302015-10-10T16:51:14+05:30PUBLISHEDhitopcat2

बिहार में मौजूद बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने बताया कि इस चरण में मुंगेर की तारापुर सीट से हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के शकुनी चौधरी, कहलगांव सीट से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिंह, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय प्रताप (जमुई), चकई से सुमित कुमार (निर्दलीय), बछवाड़ा से सीपीआई के अवधेश कुमार राय और भागलपुर से कांग्रेस के अजीत शर्मा प्रमुख उम्मीदवार हैं.

इमेज स्रोत, Neeraj Sahay
चुनाव आयोग का कहना है कि मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












