बिहारः डर के सहारे जीत की आस

इमेज स्रोत, PTI SHAILENDRA KUMAR PRASHANT RAVI
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
बिहार चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. इन दोनों के चुनाव प्रचार पर गौर करने से ऐसा जाहिर होता है कि ये एक-दूसरे का डर दिखाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं.
लालू प्रसाद की अगुवाई में एनडीए कथित जंगलराज की वापसी का डर दिखा रहा है.
नरेंद्र मोदी ने तो चुनावों की घोषणा के पहले ही लालू की पार्टी आरजेडी का नया नामकरण ‘रोजाना जंगल राज का डर’ कर दिया था.
वहीं महागठबंधन के नेता, खासकर लालू लोगों को यह डर दिखा रहे हैं कि एनडीए सत्ता में आई तो आरक्षण खत्म कर देगी, अल्पसंख्यकों की ज़िंदगी और मुश्किल हो जाएगी.
डर की जरूरत क्यों?

इमेज स्रोत, PTI
दोनों ही गठबंधन घोषित रूप से विकास के अलग-अलग वादों और नारों के साथ लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश में हैं.
ऐसे में उन्हें डर की राजनीति की क्यों जरुरत क्यों पड़ी?
जानकारों का मानना है कि ऐसा करके लालू दरअसल वर्ष 1995 और भाजपा साल 2005 के दौर से आगे नहीं बढ़ पा रही है.
वरिष्ठ पत्रकार अरुण अशेष बताते हैं, ''राजनीतिक दलों को यह भरोसा नहीं है कि सिर्फ विकास का मुद्दा जीत दिला पाएगा. ऐसे में दलों को लगता है कि डर की राजनीति के सहारे मतों का ध्रुवीकरण कर जीत मिल सकती है.''
'डर कोई नया मुद्दा नहीं'

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
राजनीतिक विश्लेषक महेंद्र सुमन बताते हैं कि बिहार की राजनीति में डर को मुद्दा बनाना कोई नई बात नहीं है.
महेंद्र कहते हैं, ''वर्ष 1995 और साल 2000 के चुनाव में जहां लालू ने भाजपा का डर दिखाया तो वर्ष 2005 और वर्ष 2010 में नीतीश ने लालू की वापसी के डर को भुनाया.''
महेंद्र के मुताबिक साल 2010 के विधानसभा चुनाव में डर भी एक महत्त्वपूर्ण तत्व रहा. तब चुनाव केवल विकास और सुशासन के दावों पर नही लड़ा गया था.
भाजपा और राजद दोनों इस बात से इंकार करते हैं कि वे डर के सहारे राजनीति कर रहे हैं.
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, ''हम विकास के सवाल पर मुकाबला चाहते थे. लेकिन आरक्षण विवाद पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के कारण हम इससे जुड़े संदेहों को सामने रख रहे हैं.''
इंकार

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
भाजपा प्रवक्ता ऊषा विद्यार्थी का कहना है, ‘‘नब्बे का दशक हत्या और लूट का दशक था. कोर्ट ने ही उसे जंगलराज कहा था.’’
ऊषा विद्यार्थी के मुताबिक भाजपा जंगलराज की बात कहकर लोगों से पूछना चाहती है कि क्या वे उस दौर में लौटना चाहते हैं या फिर विकास चाहते हैं.
राजनीतिक दलों के इंकार के बावजूद राजनीति विश्लेषकों के मुताबिक बिहार के बीते तीन दशकों का इतिहास इसका गवाह है कि पक्ष या विपक्ष ने डर की राजनीति का सफल प्रयोग किया है.
लेकिन इस बार दिलचस्प बात यह है कि पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ डर पैदा करने में पूरी ताकत लगा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












