बीफ़ पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मारपीट

जम्मू कश्मीर की विधानसभा में हंगामा (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा में एक निर्दलीय विधायक के साथ मारपीट की.

निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद पर आरोप है कि उन्होंने बुधवार को हॉस्टल परिसर में बीफ़ पार्टी का आयोजन किया था.

पार्टी के दौरान कुछ भाजपा विधायकों ने वहां प्रदर्शन किया था और खाने के स्टॉल को तोड़ने की कोशिश की थी.

विधायकों पर आरोप

जम्मू कश्मीर की विधानसभा में हंगामा (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, EPA

राशिद ने बीबीसी को बताया, ''सदन में कश्मीर में बीफ़ खाने और बेचने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए लाए गए मेरे विधेयक पर चर्चा होनी थी. जैसे ही मैं बोलने के लिए खड़ा हुआ भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने मेरे साथ मारपीट की. भाजपा के अन्य विधायकों ने उनका साथ दिया.''

विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने इस घटना का विरोध किया.

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि विधायक पर 'दादरी' की तरह हमला किया गया.

मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने कहा कि जिस मुद्दे पर पिछले कुछ दिन से सदन में हंगामा हो रहा है, वह जल्द ही ख़त्म हो जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>