गोमांस पर पाबंदी के ख़िलाफ़ कश्मीर में फिर प्रदर्शन

गोमांस के खिलाफ़ घाटी में विरोध प्रदर्शन का फाइल फोटो

इमेज स्रोत, AP

    • Author, रियाज़ मसरूर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर

भारत प्रशासित कश्मीर में गोमांस पर प्रतिबंध लागू करने संबंधी हाईकोर्ट के फ़ैसले के विरोध में प्रदर्शन दोबारा शुरू हो गए हैं.

अधिकारियों ने गौवध और जुलूस रोकने के इरादे से घाटी के कुछ हिस्सों में शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया है.

शुक्रवार को घाटी में हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे थे जहां पुलिस के साथ उनका टकराव हुआ था.

भारत प्रशासित कश्मीर में गोमांस पर प्रतिबंध संबंधी क़ानून वैसे तो 83 वर्ष पुराना है, लेकिन उस पर पूरी तरह से अमल नहीं हो पाता था.

क़ानून

भारतीय जनता पार्टी से सम्बद्ध परिमोक्ष सेठ नामक एक वक़ील की जनहित याचिका पर कश्मीर हाईकोर्ट ने बीते बुधवार आदेश दिया था कि प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जाए.

तभी से घाटी में मज़हबी और अलगाववादी नेताओं समेत आम लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं.

इसी विरोध के तहत शनिवार को घाटी में बंद का आह्वान किया गया है.

घाटी में यह मांग ज़ोर पकड़ रही है कि वर्ष 1932 के गोमांस पर प्रतिबंध संबंधी क़ानून को अब बदला जाना चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>