बिहार: लालू और अमित शाह पर एफ़आईआर

इमेज स्रोत, PTI
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.
चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि लालू पर एफ़आईआर अमित शाह को 'नरभक्षी' कहने के लिए दर्ज की गई है जबकि अमित शाह पर लालू को 'चारा चोर' कहने के लिए कार्रवाई की गई है.
एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन औवेसी पर भी प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ अपशब्द कहने के लिए एफ़आईआर दर्ज की गई है.
बयान के मुताबिक़ चुनाव प्रचार में अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत राज्य भर में अभी तक 2,699 लीटर शराब ज़ब्त की गई है.
बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई के दौरान राज्य के कई ज़िलों से नक़द राशि भी बरामद हुई है जिसकी छानबीन हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








