पढ़ाई में लालू के बेटे कई नेताओं के बेटों से पीछे

इमेज स्रोत, PTI
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव किसी नौकरी के लिए आवेदन देते तो उनका बायोडाटा शायद वज़नदार नहीं माना जाता क्योंकि उन्होंने स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की है.
लेकिन बीते शनिवार को तेजस्वी ने वैशाली जिले की राघोपुर सीट से पर्चा भरा था. नामांकन पत्र के साथ जमा किए गए एफिडेविट के अनुसार वे नौवीं पास हैं.
शपथपत्र के अनुसार तेजस्वी ने दिल्ली के आरके पुरम स्थित 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' से पढ़ाई की है.
बड़ा बेटा भी पीछे
लालू के बेटे होने के कारण तेजस्वी का राजनीतिक क़द भले ही बड़ा माना जाता हो लेकिन पढ़ाई के मामले में वे दूसरे बड़े नेताओं के बेटों से काफी पीछे हैं.
पढ़ाई के मामले में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भी हाथ दूसरे बड़े नेताओं के बेटों के मुकाबले तंग ही है.

इमेज स्रोत, Biharpictures.com
तेजप्रताप ने कल वैशाली जिले के महुआ सीट से पर्चा भरा. हलफनामे के मुताबिक उन्होंने बस बारहवीं तक की पढ़ाई की है.
उनके पास करीब एक करोड़ बारह लाख रुपए की चल और करीब सत्रह लाख रुपए की अचल संपत्ति है.
लालू के दोनों बेटों के अलावा इस बार बिहार चुनाव में कई दूसरे बड़े नेताओं के बेटे भी मैदान में हैं.
विदेश में पढ़ाई
इनमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भतीजे और सांसद रामचंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज और भाजपा सांसद अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Rajesh Gunjan
औरंगाबाद ज़िले के कुटुंबा से चुनाव मैदान में उतरे संतोष कुमार सुमन पीएचडी हैं. उन्होंने 2000 में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की थी.
वहीं समस्तीपुर ज़िले के कल्याणपुर से चुनाव लड़ रहे प्रिंस राज ने लंदन स्थित इंटरनेशनल बिजनेस यूनिवर्सिटी ऑफ हर्टफोर्डशायर से एमएससी किया है.
अर्जित शास्वत ने भी प्रिंस की तरह विदेश में पढ़ाई की है. अपने पिता की पुरानी विधानसभा सीट भागलपुर से पर्चा भरने वाले अर्जित ने ऑस्ट्रेलिया की सदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.
चल संपत्ति में आगे

इमेज स्रोत, Ved
तेजस्वी पढ़ाई के मामले में भले पीछे रह गए हों लेकिन इन चारों उम्मीदवारों में सबसे ज़्यादा चल संपत्ति के मालिक हैं.
उनके पास एक करोड़ चालीस लाख से अधिक की चल संपत्ति है. इस मामले में उनके थोड़ा करीब केवल अर्जित हैं जिनके पास करीब 45 लाख की चल संपत्ति है.
जहां तक अचल संपत्ति की बात है तो इन चारों में सबसे ज़्यादा अचल संपत्ति संतोष कुमार सुमन के पास है.
उनके पास क़रीब दो करोड़ चालीस लाख की अचल संपत्ति है, जबकि तेजस्वी करीब 92 लाख की अचल संपत्ति के मालिक हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












