फ़ेसबुक के वीडियो ऑटो प्ले को ऐसे बंद करें

इमेज स्रोत, Thinkstock
फ़ेसबुक पर अब वीडियो का खेल फिर से शुरू हो गया है. आपने अपनी हामी भरी हो या नहीं, जो वीडियो आपके टाइमलाइन पर होंगे जैसे ही आप अपना कर्सर वहां ले जाएंगे, वो चलने लगेंगे.
कई लोगों को ये फ़ीचर पसंद नहीं आ रहा है. अगर ये वीडियो चलने लगता है तो आप चाहें या ना चाहें, आपके डेटा के ख़र्च पर फ़ेसबुक ऐसा कर रहा है.
कई बार ऐसा भी हो सकता है कि कुछ मुद्दों पर आपको वीडियो, जैसे हिंसा से जुड़े वीडियो, बिलकुल पसंद नहीं हैं वो भी अचानक ऑन हो जाता है.
सेटिंग बदलिए
इससे बचने का एक ही उपाय है. अपने फ़ेसबुक में सेटिंग बदल दीजिए जिससे कि आपके वीडियो ख़ुद भी चलने से रुक जाएं.

इमेज स्रोत, Reuters
सबसे पहले फ़ेसबुक पर लॉग इन कीजिए. आपके स्क्रीन के दाहिनी तरफ़ ऊपर में एक डाउन एरो दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल करेंगे तो सेटिंग का विकल्प आपके सामने होगा. उस पर भी क्लिक कीजिए तो एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिस पर 'जनरल अकाउंट सेटिंग' लिखा होगा.
अब स्क्रीन के बायीं तरफ़ आपको कई सेटिंग्स बदलने के लिए विकल्प होंगे और उनमें सबसे नीच होगा 'वीडियो'.
जब आप वीडियो पर क्लिक करेंगे तो आपके वीडियो सेटिंग में दो विकल्प हैं. एक है 'वीडियो डिफ़ॉल्ट क्वालिटी' जिसको आप 'SD ओनली' पर कर दीजिए. उसके नीचे आपको 'ऑटो-प्ले वीडियो' दिखाई देगा. उसके साथ में जो टैब है उसे 'ऑफ़' कर दीजिए.
उसके बाद आपके लिए फ़ेसबुक का बनाया सिरदर्द ग़ायब हो जाएगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












