बेंगलुरु: बस में रेप मामले में दो गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, SPL
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलुरू से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बेंगलुरु में 22 वर्षीय लड़की के साथ एक मिनी बस में बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.
बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर एनएस मेघारिक ने मंगलवार शाम को एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने 23 वर्षीय सुनील और 24 वर्षीय योगेश को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने ये भी दावा कि जिस मिनी बस मेें बलात्कार किया गया था, वो भी बरामद कर ली गई है.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों का काई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है और दोनों ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है.
पीजी के पास छोड़ा
शनिवार रात को 10 बजे के क़रीब बीपीओ में काम करने वाली एक युवती का एक मिनी बस में बलात्कार किया गया था.
पुलिस के अनुसार लड़की को उसके दफ़्तर के नज़दीक से एक मिनी बस में बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले जाया गया था. मिनी बस में उस समय केवल ड्राइवर और हेल्पर ही मौजूद थे.
एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्ता पर कहा था, "लड़की को नहीं पता था कि उसे कहां ले जाया जा रहा है क्योंकि वो कुछ महीने पहले ही एक बीपीओ में काम करने के लिए बेंगलुरु आई थी."
बस का हेल्पर मदिवाला थाना क्षेत्र के लिए यात्री ढूंढ रहा था और पीड़िता भी उसी इलाक़े में एक पीजी में रहती थी.
बाद में पीड़िता को उसके पीजी के पास छोड़ दिया गया और लड़की के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी और उसे सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












