बेटी ने पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक फ़रीदाबाद में पुलिस ने बताया है कि एक 14 साल की लड़की के कथित बलात्कार के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि उसके पिता ने पिछले तीन महीने में उसे घर पर अकेला पाकर उसके साथ दो बार बलात्कार किया.
संदिग्ध का नाम नीमका बताया गया है.
पीड़ित लड़की ने बताया कि नीमका ने बात न मानने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
पीड़ित लड़की ने ये भी आरोप लगाया है कि नीमका उसे बुरी तरह पीटता था.
पुलिस के मुताबिक 30 सितंबर को नीमका ने फिर लड़की से बलात्कार की कोशिश की लेकिन इस बार लड़की भागने में कामयाब रही.
लड़की ने फ़रीदाबाद के सेक्टर-31 से थाने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने नीमका पर आईपसी की धारा 376, 506 और 323 के तहत मामला दर्ज किया.
पुलिस ने नीमका के ख़िलाफ़ पोस्को कानून की धारा-6 लगाई गई है.
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुनीता ने कहा कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया गया है.
फिलहाल नीमका को अगली सुनवाई तक जेल में रखा गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












