चलती बस में महिला से गैंगरेप

भोपाल गैंगरेप

इमेज स्रोत, Shuriah Niazi

इमेज कैप्शन, पुलिस के अनुसार इसी बस में कथित रूप से गैंगरेप किया गया
    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिन्दी के लिए

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चलती बस में एक महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है.

पुलिस के अनुसार इस मामले में शामिल तीन लोगों में से दो की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

भोपाल के पुलिस अधीक्षक अशुंमान सिंह ने बताया, "महिला बुधवार रात को छोला इलाके से मिनी बस में चढ़ी. बस में चालक को मिलाकर तीन व्यक्ति ही मौजूद थे."

उन्होंने बताया, "पीड़ित महिला पुल बोगदा में उतरना चाहती थी, लेकिन बस को वहां रोका नहीं गया और फिर एक सुनसान जगह पर उसके साथ बलात्कार किया गया."

घटना को अंज़ाम देने के बाद आरोपी उसे उतारकर बस लेकर फरार हो गए.

उसके बाद महिला ने थाने पहुंचकर एफ़आईआर दर्ज कराई. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>