मोदी की हार देखना चाहता हूं: जेठमलानी

राम जेठमलानी

इमेज स्रोत, PTI

वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में भाजपा की हार हो.

जेठमलानी ने पटना में एक कार्यक्रम में कहा, "अगर मैं वोट दे सकता तो मैं नीतीश कुमार को वोट देता क्योंकि मैं चाहता हूँ कि मोदी हार का स्वाद चखें."

जेठमलानी ने कहा, "मैं अततः इन फ़र्ज़ी लोगों को सत्ता से बाहर देखना चाहता हूँ."

वहीं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने जेठमलानी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, "विनायक सेन जैसे नक्सलियों, कश्मीरी अलगाववादियों और इंदिरा गांधी के हत्यारों तक की वकालत करने वाले राम जेठमलानी अब चारा घोटाले में लालू प्रसाद की पैरवी करना चाहते हैं. नए मुवक्किल को ख़ुश करने के लिए जेठमलानी आरक्षण मुद्दे को हवा दे रहे हैं."

सुशील मोदी का ट्वीट

इमेज स्रोत, SushilModi

राम जेठमलानी भारतीय जनता पार्टी से ही राज्य सभा के लिए चुने गए लेकिन उनके बाग़ी तेवरों के बाद पार्टी ने उन्हें बाहर कर दिया है.

जेठमलानी ने कहा कि वो भाजपा को सत्ता से बाहर देखना चाहते हैं और 'बिहार से इसकी शुरुआत होनी चाहिए'.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>