राम जेठमलानी भाजपा से निष्कासित

राम जेठमलानी
इमेज कैप्शन, राम जेठमलानी

भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता <link type="page"><caption> राम जेठलानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121126_jethmalani_controversy_fma.shtml" platform="highweb"/></link> को <link type="page"><caption> पार्टी विरोधी बयानबाज़ी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/11/121126_jethmalani_expulsion_ac.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

भाजपा के संसदीय बोर्ड ने मंगलवार दोपहर इस फ़ैसले का ऐलान किया

अनुशासन हीनता के आरोप में जेठमलानी की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को छह साल के लिए खत्म कर दिया गया है.

राज्‍यसभा सांसद जेठमलानी को पिछले साल नवंबर में भाजपा से निलंबित किया गया था.

चुनौती

उस दौरान उन्‍होंने पार्टी की काफी आलोचना की थी और पार्टी के पूर्व अध्‍यक्ष नितिन गडकरी की कंपनी में कथित वित्‍तीय अनियमितता को लेकर प्रहार किए थे.

राम जेठमलानी भाजपा नेतृत्व के खिलाफ पहले भी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.

नरेंद्र मोदी की <link type="page"><caption> पीएम उम्मीदवारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/01/130129_modi_sinha_sushma_jethmalani_vr.shtml" platform="highweb"/></link> के समर्थन में जेठमलानी काफी मुखर हुए थे.

इसके बाद उन्होंने सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा की नियुक्ति को जायज ठहराया था.

इसके अलावा उन्‍होंने पार्टी नेतृत्व की आलोचना करते हुए अपने ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की चुनौती भी दे डाली थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>