मोदी 'बीफ़ एक्सपोर्ट बैन क्यों नहीं करते?'

इमेज स्रोत, PTI
बीफ़ हत्या मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा है जो पिंक रिवॉल्यूशन की बात करने वाले सत्ता में हैं तो इसका निर्यात क्यों नहीं बंद हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा "कुछ लोग पिंक रिवॉल्यूशन की बातें किया करते थे, अब वे सत्ता में हैं तो इसका एक्सपोर्ट बंद क्यों नहीं कर देते?"
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ज़िले गौतमबुद्धनगर में दादरी के गांव बिसाहड़ा में गोमांस खाने की अफ़वाह पर भीड़ ने सोमवार को एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर 'पिंक रिवॉल्यूशन' एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया था.
अखिलेश यादव ने कहा, "जहाँ तक पिंक रिवॉल्यूशन की बात है, तो अब आप सरकार में पहुँच गए हैं. आपने जनता के बीच समर्थन जुटाया है, आपको दुनिया के पैमाने पर खड़े होकर बीफ़ एक्सपोर्ट को बैन करना चाहिए."
'अफ़वाहों से बहुत कुछ होता है'

दादरी मसले का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "अफ़वाहों में होता कुछ नहीं है, लेकिन अफ़वाहों से होता बहुत कुछ है."
नरेंद्र मोदी का नाम लिए बग़ैर उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया में आप घूमते हैं, देश की मार्केटिंग कर रहे हैं. कम से सोचो की वहाँ का खाना-पीना कैसा है?"
अखिलेश ने कहा कि हमें एक-दूसरे के मजहबों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा, "हमारा धर्म हमारा भारत ये सिखाता है कि जो जिस तरीक़े से जीना चाहता है, उसे उसका अधिकार है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












