अमरीकी दौरे से मोदी को क्या मिला?

इमेज स्रोत, MEAIndia
- Author, ब्रजेश उपाध्याय
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वॉशिंगटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अमरीका में हैं, वे फिर राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे, एक बार फिर उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बैठकों का दौर चलेगा और एक बार फिर कई जगहों पर मोदी-मोदी के नारे गूंजेंगे.
मोदी भारत की ख़ूबियां गिनाएंगे, वहां बिज़नेस करने का न्यौता देंगे, डिजिटल इंडिया के अपने सपने को अमरीका के सामने रखेंगे और भारत-अमरीकी साझेदारी को नए मुक़ाम तक ले जाने की बात करेंगे.
लेकिन कुछ बातें नई भी होंगी. अनुमान है कि कुछ लोग उनसे तीखे सवाल भी पूछेंगे.
भारतीय मूल के जानेमाने निवेशक कंवल रेखी ने अमरीकी मीडिया को दिए बयान में कहा है कि जिससे भी बात करो, वही निराश है, क्योंकि भारत में स्थितयां नहीं बदली हैं.
कंवल रेखी ने कहा है, "मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि आपने जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ?. मेरी उम्मीद अब ख़त्म हो रही है. उन्होंने बातें बहुत की हैं, लेकिन कुछ ख़ास किया नहीं है."
अमरीकी उद्योग जगत ने दो दिन पहले ही बयान दिया था कि भारत की नौकरशाही में कोई बदलाव नहीं दिख रहा और वहां कुछ भी कर पाना नामुमिकन सा लगता है.
यह सवाल पूछे जाने पर भारतीय अधिकारी रक्षा, आतंकवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग की बात करने लगते हैं.
रिश्तों में गर्माहट

इमेज स्रोत, MEAIndia
लेकिन अगर आम भारतीयों की नज़र से देखें, तो मोदी के अमरीकी दौरे से ऐसे क्या हुआ कि बीते साल भर में उनकी ज़िंदगी बदल गई हो या बदलने वाली हो?
वाशिंगटन के थिंक टैंक में कई लोग हैं जो भारत-अमरीका रिश्तों पर बारीक नज़र रखते हैं. उनमें से कुछ लोगों का मानना है कि रिश्तों में गर्माहट आई है, ओबामा और मोदी की केमिस्ट्री बनी है. लेकिन पांच ठोस उपलब्धियां गिनाना मुश्किल है.
वाशिंगटन के सेंटर फ़ॉर स्ट्रैटेजिक ऐंड इंटरनैशनल स्टडीज़ में भारत-अमरीकी रिश्तों पर ख़ासी पकड़ रखनेवाले रिचर्ड रूसो ने बीबीसी हिंदी के अनुरोध पर ऐसी पांच चीज़ों की सूची तैयार करने की कोशिश की.
उनका कहना था कि इनमें से सीधे तौर पर आम आदमी के लिए तो कुछ भी नहीं है, फिर भी उन्हें उपलब्धियां मानना चाहिए.
पांच उपलब्धियां
एशिया-प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए एक साझा समझौते पर हस्ताक्षर: उनके शब्दों में, ये कागज़ के टुकड़े से ज़्यादा कुछ भी नहीं है. लेकिन अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में दोनों ही देश जो भी कर रहे हैं, उसकी बुनियाद रखता है.
रक्षा टेक्नोलॉजी और वाणिज्य समझौता: यह एक छोटा मगर ठोस कदम है, क्योंकि दौड़ने से पहले चलना ज़रूरी होता है.
व्यापार: साल 2015 के पहले सात महीनों में दोतरफा व्यापार 5.7 फ़ीसदी बढ़ा है.
निेवेश बढ़ा

इमेज स्रोत, MEAIndia
विदेशी निवेश: पिछले साल के पहले छह महीनों के मुक़ाबले इस साल के पहले छह महीनों में विदेशी निवेश 30 प्रतिशत बढ़ा है. लेकिन सिर्फ़ अमरीकी कंपनियों ने कितना निवेश किया है, इसके आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
आपसी अड़चनों में कमी: अमरीकी विमानन विभाग ने भारतीय विमानन विभाग को एक बार फिर कैटेगोरी-1 का दर्जा दे दिया है.
अमरीकी वाणिज्य विभाग ने भी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी क़ानून के मामले पर भी भारत का दर्जा कम नहीं किया है. लेकिन उसे निगरानी रखे जानेवाले देशों की सूची से बाहर भी नहीं किया है.
अमरीकी विश्लेषकों का कहना है कि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट में अमरीकी भागीदारी पर कुछ भी साफ़ नहीं है.
इंटरनेट कंपनियों को क्या मिलेगा?

इमेज स्रोत, MEAIndia
क्या भारत गूगल, फ़ेसबुक या माइक्रोसॉफ़्ट को भारत में आखिरी मील तक इंटरनेट पहुंचाने के कार्यक्रम में शामिल होने देगा? भारतीय अधिकारी इस सवाल पर चुप्पी लगा जाते हैं.
विश्लेषकों का कहना है कि मोदी इन कंपनियों को भारत से होनेवाले फ़ायदे तो गिनाते हैं. लेकिन वे यह नहीं बताते कि उनकी तकनीक का भारत इस्तेमाल करेगा या नहीं.
वे यह भी नहीं बताते कि कांट्रैक्ट हासिल करने की रेस में इन कंपनियों को शामिल होने दिया जाएगा यह नहीं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक मोदी 27 देशों का दौरा कर चुके हैं. अब हर जगह यह उम्मीद की जा रही है कि वे अपने वादे पूरे करें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












