चार जड़ी-बूटियों से डेंगू का इलाज करें : रामदेव

बाबा रामदेव

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली में डेंगू ने कहर बरपा रखा है और हस्पतालों में लोगों के लिए बिस्तर कम पड़ रहे हैं. ऐसे में योगगुरु बाबा रामदेव ने डेंगू के इलाज के लिए एलोपैथी से हट कर आयुर्वेद का रास्ता बताया है.

रामदेव ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया है कि चार जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से डेंगू का पूरा इलाज हो सकता है.

क्या है जड़ी-बूटी का इलाज

रामदेव ने कहा कि गिलोय, एलो वेरा, पपीते के पत्ते और अनार का जूस पीने से डेंगू से मुक्ति मिल सकती है.

बाबा रामदेव

इमेज स्रोत, AFP

इन्होंने हर चार घंटे या दिन में 3-4 बार इन चारों का 50-50 ग्राम जूस पीने का राय दी है और कहा है कि इससे प्लेटलेट का घटती संख्या को रोकने में मदद मिलती है.

संवाददाताओं से बात करते हुए रामदेव ने कहा ''दिल्ली की सरकार डेंगू के उपचार में नाकामयाब हो रही है. डेंगू के लिए मेडिकल साइंस में कोई कारगर उपचार नहीं है.''

उनका दावा है कि डेंगू, स्वाइल फ्लू, चिकुनगुन्या को लेकर उन्होंने 'लंबा अनुसंधान किया है और उसके बाद ही वैज्ञानिक नतीजों के साथ प्रेस से बात की है.'

सभी कारणों का इलाज

ब्लड टेस्ट

इमेज स्रोत, Getty

वहीं चंद्रलक्ष्मी अस्पताल के संचालक वरिष्ठ डॉक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि एलोपैथी में डेंगू का कोई इलाज नहीं है. लेकिन रामदेव के दावे पर उन्होंने कहा ''जब तक कोई भी औषधि कम से कम 100 लोगों पर टेस्ट करने के बाद उस पर अध्ययन ना किया गया हो और उसे किसी प्रकार का सरकारी संस्था ने प्रमाणित न किया हो - उसे हम सही समझने की सोच भी नहीं सकते.''

डेंगू में क्या होता है?

इमेज स्रोत, Reuters

डॉक्टर मुकेश बताते हैं कि शरीर में 1 मिलीलीटर ख़ून में 30-40 हजार प्लेटलेट होते हैं. इतने प्लेटलेट रोज़ाने मरते हैं, और बनते भी रहते हैं.

डेंगू में शरीर का काम आंशिक रूप से बंद हो जाता है जिसके कारण प्लेटलेट का बनने की गति धीमी हो जाती है.

ऐसे में डॉक्टर मरीज़ के शरीर में पानी की सप्लाई बनाए रखते हैं और ब्लड प्रेशर देखते हैं.

उनकी कोशिश होती है कि शरीर में इम्यूनिटी बढ़े और मरीज़ का शरीर जल्द ठीक हो जाए.

वहीं रामदेव का दावा है कि डेंगू के कारणों में प्लेटलेट का कम होना, बुखार होना, पेट की गड़बड़ - उल्टी और दस्त और लीवर का काम ठीक नहीं होना जैसे कारणों को जड़ी-बूटियां ठीक करता हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>