डेंगू के मरीज़ 1800 से ज़्यादा

इमेज स्रोत, AP
हाल के हफ़्तों में दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
दिल्ली नगर निगम के मुताबिक 12 सितंबर तक राजधानी में डेंगू के मरीज़ों की संख्या 1 हज़ार 872 थी और अब तक डेंगू से पांच मौंते हो चुकी है.
इस बीच, दिल्ली सरकार ने कुछ दिन पहले सात साल के बच्चे की डेंगू से मौत होने की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दिए हैं.
आरोप है कि इस बच्चे को कई अस्पतालों ने अपने यहां भर्ती करने से मना कर दिया था.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने को कहा गया है.
पुलिस के अनुसार आठ सितंबर को इस बच्चे की मौत के बाद उसके माता-पिता ने बहुमंज़ली इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.

इमेज स्रोत, AFP
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के तहत आने वाले सभी अस्पतालों से कहा है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो कि बुखार से पीड़ित हो, उसे इलाज से मना नहीं किया जा सकता.
उन्होंने ज़रुरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचने वाले सभी मरीज़ों के इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए.
रविवार को बीबीसी से खास बातचीत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भरोसा दिलाया था कि स्थानीय अस्पताल डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह तैयारियां हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












