कन्नड़ लेखक को धमकी, 'अगला नंबर तुम्हारा'

पत्र

इमेज स्रोत, Imran Quereshi

इमेज कैप्शन, केएस भगवान को लिखा गया पत्र
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बेंगलुरू से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कन्नड़ लेखक प्रो. कलबर्गी की हत्या को नौ दिन ही हुए होंगे जब एक इसी भाषा के दूसरे लेखक केएस भगवान को जान से मारने की धमकी मिली है.

कलबर्गी की हत्या के बाद यह दूसरा मौका है जब भगवान को धमकी मिली है.

इससे पहले उन्हें ट्विटर पर एक दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता ने धमकी दी थी कि अब वो अलगा निशाना हैं.

वहीं मंगलवार को उन्हें अंग्रेज़ी में टाइप किया गया एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि पुलिस सुरक्षा भी उन्हें नहीं बचा सकती.

पत्र में लिखा था, "यह सोच कर आराम मत करो कि तुम सुरक्षित हो. अगला नंबर तुम्हारा है हम निशाना नहीं चूकेंगे. हम जानते हैं हमें कैसे करना है. अपने दिन गिनना शुरू कर दो."

पुलिस को ख़बर

पुलिस सुरक्षा

इमेज स्रोत, Bangalore News Photo

इमेज कैप्शन, केएस भगवान को मिली पुलिस सुरक्षा

यह पत्र उनकी पत्नी को मिला जिसके बाद उन्होंने अपने पति और पुलिस को इसकी सूचना दी. पत्र के लिफाफे से साफ है कि उसे बेंगलुरु से ही भेजा गया था.

भगवान ने बीबीसी को बताया, "जब मेरी पत्नी को यह चिट्ठी मिली तब मैं घर पर नहीं था. चिट्ठी फिलहाल पुलिस के पास है और वो एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं. पुलिस ने मुझे सुरक्षा दी है."

हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वो इन धमकियों से नहीं डरते. उन्होंने कहा, "यह बहुत ही संकीर्ण सोच रखने वालों ने किया है. लेकिन ऐसे लोग तो हमेशा से ही थे, शुक्र है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो संविधान का सम्मान करते हैं."

वो कहते हैं, "मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों के ख़िलाफ सख्त कदम उठाएगी. जो लोग मेरी विचारधारा से सहमत नहीं हैं उन्हें मैं चर्चा का न्यौता दे चुका हूं लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>