फ़रीदाबाद मेट्रो की 9 ख़ासियत

फ़रीदाबाद मेट्रो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-फ़रीदाबाद मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया. जानिए इस मेट्रो लाइन की मुख्य बातें.

1. बदरपुर-एस्कॉर्ट मुजेसर रूट 13.87 किलोमीटर लंबा है.

2. इस रूट के चालू होने के साथ ही फ़रीदाबाद मेट्रो रेल से सीधे दिल्ली से जुड़ गया.

3. इस परियोजना पर 2,500 करोड़ रुपए ख़र्च हुए. इसमें से हरियाणा सरकार ने 1,557 करोड़ रुपए और केंद्र सरकार ने 537 करोड़ रुपए दिए. दिल्ली मेट्रो ने 400 करोड़ रुपए ख़र्च किए.

फ़रीदाबाद मेट्रो

इमेज स्रोत, EPA

4. इस रूट पर नौ स्टेशन हैं. ये सभी दिल्ली मथुरा रोड पर बने ऊंचे प्लेटफ़ार्म पर हैं.

5. साल 2017 तक दो नए स्टेशन जोड़े जाएंगे.

6. तक़रीबन दो लाख मुसाफ़िर रोज़ाना इस रूट का इस्तेमाल कर सकेंगे.

7. इस रूट के सभी स्टेशनों और डिपो पर सौर ऊर्जा के पैनल लगे होंगे.

8. फ़रीदाबाद मेट्रो को बल्लभगढ़ तक पंहुचाया जाएगा.

9. बल्लभगढ़ के लिए 3.2 किलोमीटर लंबी सेक्शन बनाई जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>