दिल्ली मेट्रो हमेशा चमचमाती कैसे रहती है?

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
- Author, रवि शंकर कुमार
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
दिल्ली मेट्रो में हर दिन 20 लाख से अधिक लोग सफ़र करते हैं.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
पिछले कई वर्षों से ये सुबह 6 बजे से रात 12.30 बजे तक यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचा रही है.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
दिल्ली में मेट्रो के कुल 8 डिपो हैं जिनमें रात 11 बजे से 1 बजे के बीच ट्रेनें अपनी मेंटेनेंस के लिए आती हैं. यमुना बैंक डिपो में हर दिन 40 ट्रेनें आती हैं.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
दिल्ली में क़रीब 208 मेट्रो ट्रेनें हैं और किसी भी डिपो में लगभग 100 कर्मचारी प्रतिदिन इन ट्रेनों की सफाई करते हैं. सामान्य तौर पर एक ट्रेन को तैयार करने में 20 घंटे का समय लगता है.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
मेट्रो का रख-रखाव दो भागों में होता है. पहला, हाउसकीपिंग या बाहरी साफ-सफाई का होता है. डिपो में आने के बाद सबसे पहले स्वाचलित मशीन से मेट्रो की धूल मिट्टी की सफाई होती है.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
हाउसकीपिंग का काम करने वाले कर्मचारी की ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक होती है.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
ट्रेन में आई गड़बड़ी को कहां ठीक किया जाएगा, इसका निर्णय कंट्रोल रूम में लिया जाता है. उसी के अनुसार ड्राइवर को निर्देश दिए जाते हैं कि वे ट्रेन को किस ट्रैक पर खड़ा करें.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
टेलिकॉम ऑपरेशन, सिग्नल सिस्टम, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस के कारण दिल्ली मेट्रो को 24 घंटे चलाना संभव नहीं है.

इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
मेट्रो के रखरखाव का दूसरा भाग है उसका तकनीकी पक्ष, जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट, इलेक्ट्रिक सप्लाई, एयर कंडीशन, पहियों की देखभाल, कोच की बॉडी इत्यादि शामिल हैं.
मेट्रो के इंजीनियर हर ट्रेन की बारीक जांच-पड़ताल करते हैं. सामान्य निगरानी में इन तकनीकी ख़राबियों का पता नहीं चलता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












