जस्टिस काटजू के 10 विवादित बयान

इमेज स्रोत, Markandey Katju..Facebook
भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया (पीसीआई) के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू अपने बयानों के कारण कई बार विवादों में घिर चुके हैं.
चाहे वो सनी लियोनी के पक्ष में बोलने की बात हो, मीडिया और सरकार के बीच चर्चा छेड़ने की बात हो या फिर सलमान रुश्दी पर राय देनी हो, जस्टिस काटजू अपनी बात रखने में नहीं हिचकिचाते.
जस्टिस काटजू के विवादित बोल

इमेज स्रोत, Getty
जस्टिस काटजू ने हाल ही में महात्मा गांधी को <link type="page"><caption> ब्रिटिश एजेंट</caption><url href="http://justicekatju.blogspot.in/2015/06/agents-people-ask-me-what-proof-do-i.html" platform="highweb"/></link> और सुभाष चंद्र बोस को जापानी एजेंट बताया था. इस बयान को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ था.

इमेज स्रोत, PTI
आम आदमी पार्टी की शाज़िया इल्मी को उन्होंने किरण बेदी से सुंदर बताया था. उन्होंने कहा था, "मेरे जैसा आदमी भी जो आम तौर पर वोट नहीं देता (क्योंकि मैं सभी भारतीय राजनेताओं को लफंगा और धूर्त समझता हूँ), <link type="page"><caption> शाजिया को वोट देता</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/01/150130_katju_ilmi_katrina_pm" platform="highweb"/></link>!"

इमेज स्रोत, AP
उन्होंने सलमान रुश्दी को 'मामूली' और <link type="page"><caption> 'औसत दर्जे का लेखक'</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2012/01/120125_salman_katju_ml" platform="highweb"/></link> कहा था. उनका कहना था कि रुश्दी का 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' मुश्किल से महान साहित्य की श्रेणी में आता है.
जस्टिस काटजू ने एक सेमिनार में कहा था कि <link type="page"><caption> ‘90 प्रतिशत भारतीय बेवकूफ’</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2012/12/121208_katju_fool_vk" platform="highweb"/></link> होते हैं जो धर्म के नाम पर आसानी से बहकावे में आ जाते हैं.

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION
काटजू ने यह भी कहा था कि क्रिकेटरों और फ़िल्मी सितारों को भारत रत्न देना इस <link type="page"><caption> सम्मान का मज़ाक उड़ाना</caption><url href="www.bbc.com/hindi/india/2011/12/111220_katju_bharatratna_ns" platform="highweb"/></link> होगा क्योंकि इन लोगों का कोई 'सामाजिक सरोकार' नहीं होता.

इमेज स्रोत, SUNNY LEONE
रियलिटी शो 'बिग बॉस' से सनी लियोनी चर्चा में आई थीं. उन्हें लेकर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई थी. लेकिन काटजू ने कहा था कि अमरीकी पॉर्न स्टार के अतीत के लिए <link type="page"><caption> उनकी निंदा नहीं</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2012/01/120110_justice_leone_ac" platform="highweb"/></link> करनी चाहिए.

उन्होंने एक अंग्रेज़ी अख़बार में लिखते हुए दावा किया था कि तमिलनाडु में ज़िला अदालत के एक <link type="page"><caption> जज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2014/07/140721_katju_allegation_du" platform="highweb"/></link> होने के बावजूद उन्हें मद्रास हाईकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था.
काटजू का दावा था कि यह मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र की <link type="page"><caption> यूपीए सरकार के दौरान</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2014/07/140722_manmohan_singh_katju_allegations_ar" platform="highweb"/></link> हुआ था.

इमेज स्रोत, PTI
मीडिया की स्वायत्ता को लेकर भी काटजू बीच-बीच में बयान देते आए हैं.
वर्ष 2012 में पटना में उन्होंने कहा था, “मैंने सुना है कि <link type="page"><caption> लालू के राज में फ्रीडम</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2012/02/120211_katju_bihar_sdp" platform="highweb"/></link> ऑफ प्रेस होती थी, लेकिन अब बिहार में फ्रीडम ऑफ प्रेस नहीं है.”
उन्होंने कथित 'देशद्रोह' के मामले में कार्टूनिस्ट <link type="page"><caption> असीम त्रिवेदी की गिरफ़्तारी</caption><url href="www.bbc.com/hindi/india/2012/09/120910_aseemtrivedi_katju_ia" platform="highweb"/></link> का भी विरोध किया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












