औरंगज़ेब नहीं अब्दुल कलाम रोड कहिए..

इमेज स्रोत, EPA
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मुबारक हो, एनडीएमसी ने औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड करने का फ़ैसला किया है."

इमेज स्रोत, Twitter
एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11वें राष्ट्रपति थे और 27 जुलाई 2015 को उनका निधन हुआ था.
मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब ने भारत के अधिकतर हिस्से पर 49 साल तक शासन किया था.
हिंदूवादी संगठन औरंगज़ेब रोड का नाम बदलने की मांग करते रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









