विधायक ने बेटियों को पीटा, एफआईआर दर्ज

इमेज स्रोत, Sajid
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
झारखंड में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शशिभूषण सामाड के ख़िलाफ़ उनकी पत्नी आसाई सामाड ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटियों की एक रेस्तरां में सरेआम पिटाई की है.
चक्रधरपुर थाना के प्रभारी रतन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा जिस रेस्तरां में घटना हुई है वहां भी पूछताछ की गई है.
प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को ये जानकारी मिली है कि रेस्तरां में पहले से विधायक मौजूद थे. बाद में बेटियों के पहुंचने पर ये घटना हुई.
मां ने लिखाई एफआईआर
विधायक के ख़िलाफ़ एफआईआर लिखवाने के लिए मां आसाई सामाड के साथ उनकी बेटियां सुशीला सामाड और शीला सामाड भी पुलिस थाने पहुंची थीं. मारपीट की यह घटना कुसुमगंज मोड़ स्थित बिगचिल रेस्तरां में हुई है.

इमेज स्रोत, Sajid
विधायक की पत्नी ने ये शिकायत भी की है कि मारपीट की घटना का बेटियों ने जब विरोध किया तो उनके पति ने अपने अधिकार का ग़लत इस्तेमाल करने की भी कोशिश की. उन्होंने अपने अंगरक्षकों से हथियार लेकर मारने की धमकी दी.
इस बीच विधायक ने चक्रधरपुर में मीडिया से इस मामले में कहा है कि यह पारिवारिक मामला है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों ने ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.
हालांकि इसके बाद विधायक का मोबाइल फ़ोन लगातार बंद मिलता रहा.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












