झारखंड: कब तक चार मंत्री चलाएंगे सरकार?

इमेज स्रोत, JAVED
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड में बहुमत का पर्याप्त आंकड़ा होने के बाद भी पूर्ण मंत्रिमंडल का गठन अभी बाकी है. अटकलों के बीच तारीखें गुज़रती जा रही हैं.
मंत्रिमंडल का पूर्ण गठन ना होने पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. उसने राज्यपाल से मिलकर इस मामले में पहले ही हस्तक्षेप करने की गुज़ारिश की है.
सत्तापक्ष-विपक्ष दोनों को इंतज़ार है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा? मंत्रिमंडल विस्तार के बीच राजनीतिक उलटफेर के कारण झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायक भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.
संख्या

इमेज स्रोत, JAVED
पिछले साल 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत चार मंत्रियों ने पद की शपथ ली थी. 81 सदस्यों वाली झारखंड विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 41 विधायक ज़रूरी हैं.
सत्तारूढ़ दल के पास यह संख्या 42 है. इनमें भाजपा के 37 और आजसू के पांच विधायक शामिल हैं. भाजपा ने चुनाव पूर्व आजसू से गठबंधन किया था.
झारखंड राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री बन सकते हैं, लेकिन अभी तक आठ मंत्रियों के नाम तय नहीं हैं.

इमेज स्रोत, JAVED
पहले से ही इसमें मुश्किलों का सामना कर रही भाजपा अब दलबदलुओं में किसे मंत्री बनाती है, नज़रें इस पर हैं.
विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता विनोद पांडे को कहते हैं, "सत्तारूढ़ दल के पास जो आंकड़ा है, वह तलवार की धार जैसी है."
"भाजपा को अपने सहयोगी दल आजसू पर भरोसा नहीं था. इसलिए सरकार गठन के साथ ही भाजपा दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ने की कथित साज़िश में जुटी रही."
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव का दावा है कि भाजपा ने विपक्ष के विधायकों को तोड़ने की कोशिशों के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लटकाए रखा. सत्ता पक्ष की नज़र आंकड़े के लिहाज से विपक्ष को कमजोर करने पर है.
स्थायित्व

इमेज स्रोत, JAVED
इधर पार्टी के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद जेवीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष से दल बदल क़ानून के तहत भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों की सदस्यता भी समाप्त करने की मांग की है.

इमेज स्रोत, JAVED
वहीं भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों को सत्ता पक्ष में बैठने की अनुमति दे दी गई है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि सत्ता की बागडोर संभालने के बाद मुख्यमंत्री अति व्यस्त रहे. अब जल्द ही विस्तार हो जाएगा.
रही बात दूसरे दल के विधायकों के भाजपा में शामिल होने की, तो वे राज्य के विकास और स्थायित्व के लिए सरकार के साथ जुड़ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












