झारखंड: जेवीएम के 6 विधायक भाजपा में

बाबूलाल मरांडी
    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के छह विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

इस पर जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा पर खरीद-फरोख्त की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

जेवीएम के इन छह विधायकों के नाम नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया, रणधीर सिंह, गणेश गंझू, अमर बाउरी और जानकी यादव हैं जो दिल्ली स्थित झारखंड भवन में भाजपा में शामिल हुए.

रघुवर दास, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, RAGHUBAR DAS FB

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री रघुवर दास और प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय मौजूद थे.

भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों ने झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव को पत्र लिखकर सदन में भाजपा के साथ बैठने की अनुमति मांगी है.

विधानसभा में जेवीएम के कुल आठ विधायक थे लेकिन अब सिर्फ दो विधायक प्रदीप यादव और प्रकाश राम ही पार्टी में रह गए हैं.

प्रदीप यादव पार्टी में विधायक दल के नेता और प्रकाश राम उपनेता हैं.

झारखंड में 42 विधायकों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी ने रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनाई थी. इनमें भाजपा के 37 और आजसू के पांच विधायक शामिल हैं.

हालांकि अभी तक मंत्रिमंडल का पूर्ण विस्तार नहीं हो सका है. जेवीएम के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर सत्तारूढ़ दल के सदस्यों की संख्या 48 हो सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>