ग़ैर आदिवासी कोई मुद्दा नहीं: रघुबर दास

रघुबर दास, झारखंड, भाजपा

इमेज स्रोत, PTI

झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के भावी मुख्यमंत्री के रूप में रघुबर दास के नाम की घोषणा की है.

राज्य में पहली बार कोई ग़ैर-आदिवासी मुख्यमंत्री होगा. साल 2000 में झारखंड के गठन के बाद से राज्य में सबसे अधिक समय तक भाजपा ही सत्ता में रही है.

वहीं प्रचुर प्राकृतिक संपदा होने के बावजूद झारखंड का शुमार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में होता है.

राज्य के भावी मुख्यमंत्री रघुबर दास से इन्हीं मुद्दों पर की बात बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने.

रघुबर दास, अमित शाह, अर्जुन मुंडा

इमेज स्रोत, RAGHUBAR DAS FB

झारखंड में पहली बार किसी ग़ैर-आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का क्या कोई राजनीतिक निहितार्थ है?

ये कोई मुद्दा नहीं है. मुख्यमंत्री किसी वर्ग, जाति, संप्रदाय का नहीं होता. मेरे लिए यह कोई मुद्दा नहीं है.

झारखंड भारत के बेहद पिछड़े राज्यों में गिना जाता है. ऐसे में आपकी प्राथमिकताएँ क्या हैं?

चौदह महीनों में हेमंत सरकार ने विरासत में राज्य को जो समस्याएँ दी हैं उन्हें सुलझाने का काम करेंगे. साथ ही झारखंड में विकास की नींव को और मज़बूत करेंगे.

हम झारखंड में पारदर्शी शासन, गुड गवर्नेंस और जवाबदेही देंगे ताकि जनता तक सरकारी योजनाओं का फ़ायदा पहुँच सके.

नरेंद्र मोदी, रघुबर दास

झारखंड विकास पथ पर क्यों आगे नहीं बढ़ पा रहा है?

इसका बड़ा कारण राजनीतिक अस्थिरता है. इसमें कांग्रेस की बहुत बड़ी भूमिका है. राजनीतिक अस्थिरता के माध्यम से झारखंड में प्राकृतिक संसाधनों की लूट और भ्रष्टाचार की महामारी पैदा करने का काम किया गया.

विकास की बात तो केंद्र में भी होती है, लेकिन धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दे कहीं विकास के मार्ग में बाधा न बन जाएँ?

कुछ विरोधी लोग इस तरह के मुद्दे बनाते हैं, जिन्होंने हमेशा देश एवं समाज को तोड़ने का काम किया.

देश में जाति, धर्म और क्षेत्रवाद की राजनीति होती रही है, जिससे देश और हमारे झारखंड राज्य को भी काफ़ी नुकसान हुआ है.

रघुबर दास, झारखंड

इमेज स्रोत, RAGHUBAR DAS FB

सरकार गठन के बाद आपकी तीन बड़ी प्राथमिकताएँ क्या होंगी?

झारखंड राज्य में ढांचागत सुविधाओं का विकास करना, क़ानून व्यवस्था की स्थिति सही करना, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना हमारी प्राथिकता होगी.

आप दो दशक से ज़्यादा समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं, फिर आपको मुख्यमंत्री का पद मिल रहा है. ऐसे में क्या काफ़ी वक़्त लग गया पार्टी को आपका काम पहचानने में?

पार्टी सही समय पर सही निर्णय लेती है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता किसी पद के लिए नहीं काम करते. यहाँ कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण के लिए कार्य करते हैं.

और ये सब भाग्य का भी खेल होता है. आदमी को मेहनत करनी चाहिए, बाक़ी भाग्य पर छोड़ देना चाहिए.

रघुबर दास, राजनाथ सिंह
इमेज कैप्शन, रघुबर दास झारखंड के पहले ग़ैर आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे.

आप आजसू के साथ गठबंधन सरकार बनाने जा रहे हैं तो क्या आपके ऊपर कोई दबाव होगा?

नहीं, ऐसा नहीं होगा. सरकार किसी भी तरह के दबाव में नहीं काम करेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>