कश्मीर पर चर्चा नहीं होगी: सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, ap
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा स्तर की बातचीत आंतकवाद पर ही केंद्रित होगी और अभी कश्मीर का मुद्दा बातचीत में शामिल नहीं होगा.
रविवार को प्रस्तावित बातचीत से पहले दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान के साथ बातचीत का पहला मुद्दा आतंकवाद है और आतंकवाद पर बातचीत के बाद ही दूसरे मुद्दों पर बात होगी.
हुर्रियत का ज़िक्र करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा, ''जो भी बातचीत होगी, उसमें कोई तीसरा पक्ष नहीं होगा और पाकिस्तान को शिमला समझौते की मूल भावना को बनाकर रखना होगा.''
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''आप किसी तीसरे को पक्षधर मत बनाइए. आपका स्वागत है.''
'कोई शर्त नहीं'

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने इस्लामाबाद में कहा था कि बातचीत में कश्मीर का मुद्दा भी शामिल होगा.
इस पर भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि ऐसा नहीं होगा और बातचीत सिर्फ़ आतंकवाद के मुद्दे के दायरे में होगी.
उन्होंने मीडिया के ज़रिए डिप्लोमेसी करने के सरताज अज़ीज़ के आरोप को भी ख़ारिज कर दिया.
सुषमा स्वराज ने कहा कि उफ़ा में तय हुआ था कि बातचीत पहले आतंकवाद के मुद्दे पर होगी, बाक़ी मुद्दों पर बात बाद में कर ली जाएगी.
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता उफ़ा में तय रूपरेखा के हिसाब से ही होगी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तान अपने रुख़ पर अड़ा रहा तो क्या दोनों देशों के बीच बातचीत की गाड़ी पटरी से उतर जाएगी, इस सवाल पर सुषमा स्वराज ने कहा, ''डिप्लोमेसी में कभी भी फुल स्टॉप नहीं लगता.''
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












